![]() |
Junior NTR Biography in Hindi |
इसमें कोई सक नहीं है के जूनियर एनटीआर तेलेगु इंडस्ट्री के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार में से एक है उन्होंने अपने 17 साल के करिएर में काफी उतर चदाव देखे है
और हमें काफी सुपरहिट फिल्म्स दिए है साथ ही उन्होंने काफी फ्लॉप्स फिल्म्स का भी सामना किया है लेकेन ईसे उनके स्टारडम में कोई असर नहीं पड़ा
क्युकि एनटीआर काम करते रहने में विस्वास रखते है और वे उन स्टार किड्स में से है जो अपना रास्ता खुद बना लेते है और
आज हम साउथ के सुपर स्तर {Jr NTR } जूनियर एनटीआर के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में जानेंगे जो आपने इस से पहले कभी नहीं सुने होंगे
Junior NTR Biography in Hindi | जूनियर NTR जीवन परिचय
जूनियर एनटीआर का असली नाम तारक है, उनका यह नाम जूनियर एनटीआर {JR.NTR} उनके दादा नंदामुरी तारक राव के नाम पर रखा गया है, जब वे फिल्म उद्योग में कदम रखने जा रहे थे
2. {JR NTR} जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म
जूनियर एनटीआर ने अपने अभिनय की शुरुआत brahmarshi vishwamitra नाम के फिल्म से की थी जो की उनके ग्रैंड फादर SR NTR ने डायरेक्ट की थी
और बॉलीवुड में उनकी डेब्यू मूवी Student No 1 होने वाली थी जो की {SS Rajamouli} बकी डेब्यू फिल्म है एक निर्देशक के रूप में पर कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म Student No 1 को रिलीज़ होने में 2 साल लग गए और
इस ही कारन से {Jr NTR} जूनियर एनटीआर ने { Ninnu Choodalani } नाम की मूवी से अपना डेब्यू किया
3. जूनियर एनटीआर हॉबी
जूनियर एनटीआर 9 को अपना लकी नंबर मानते हैं और उनकी सभी कार यह '9999' वाले नंबर से रजिस्टर्ड है
उन्होंने अपनी बी एम डब्ल्यू 7 सीरीज कार के लिए यह '9999' वाले नंबर को INR 10.5 लाख,रूपए देकर रजिस्टर किया था जो कि किसी कार नंबर के लिए भुगतान की गई अब तक की सबसे अधिक राशि है।
4. {JR NTR} की डांसिंग स्किल्स
jr NTR के डांस मूव्स के दीवाने कौन नहीं है पर उनकी यह डांसिंग स्किल्स की पीछे उन्होंने बहुत मेहनत की है
एक अभिनेता होने के अलावा जूनियर एनटीआर एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी डांसर है और उन्होंने यह कला मास्टर सुधाकर से सीखी है और jr NTR को तेलेगु सिनेमा का बेस्ट डांसर का दर्जा मिला है
5. {JR NTR} की फैन फोल्लोविंग
जूनियर एनटीआर भारत में तो काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध है लेकिन इसके ईलावा उनकी इंटरनेशनल फैन फोल्लोविंग भी काफी तगड़ी है
क्युकि jr NTR की फिल्म 'Badshah' जापान के ओसाका एशियाई फिल्म फेस्टिवल 2014 में प्रिमिएर की गयी थी
इससे पता चलता है के भारत में तो लोग उन्हें प्यार करते है लेकिन जापान में भी उनके कई चाहने वाले है
6. {JR NTR} के पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस
जूनियर एनटीआर तो सबके पसंदीदा एक्टर है ही पर उनके फेवरेट एक्टर है {SR NTR} जो उनके दादा है और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी है
आपको बता दे के Jr NTR की तरह उनके दादा {SR NTR} भी अपने ज़माने में तेलेगु इंडस्ट्री के बहुत बड़े सुपरस्टार थे
7. {JR NTR} ब्रांड कोलैबोरेशन
इसमें कोई सक नहीं है के जूनियर एनटीआर जो ब्रांड का प्रचार करते है वोह ब्रांड के प्रोडक्ट्स तेजी से बिकेंगे पर क्या आप जानते है के jr ntr किस ब्रांड के {brand ambassador} है
आपको बता दे की जूनियर एनटीआर मालाबार गोल्ड, बोरो प्लस पाउडर, हिमानी नवरत्न हेयर ऑयलऔर झंडू बाम जैसे ब्रांड के
{Brand Ambassador} है